Afganistan में Taliban के खिलाफ UNSC में साथ आए India-US-Germany, Kabul पर कब्जा कर पाएगा तालिबान?
काबुल (#Kabul)और मजार-ए-शरीफ को छोड़कर अफगानिस्तान (#Afghanistan) के हर बड़े शहर पर अब तालिबान (#Taliban) का कब्जा है. तालिबानी लड़ाके काबुल से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर हैं और काबुल की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं मजार-ए-शरीफ पर कब्जे के लिए तालिबानी आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं. और इन सबके बीच भारत के अलावा अमेरिका और रूस भी तालिबान के खिलाफ ऐक्शन मोड में आ गए हैं. अफगानिस्तान पर कब्जे के बेहद करीब पहुंच चुके तालिबान के खिलाफ ऐक्शन के लिए 12 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दोहा में एक बैठक हुई. भारत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तालिबान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए गए. भारत के अलावा दूसरे और देशों जैसे कि अमेरिका (#America), कतर (#Qatar), ब्रिटेन (#Britain) जर्मनी (#Germany), नार्वे (#Narve), तजाकिस्तान (#Tajikistan), तुर्की (#Turkey) और तुर्कमेनिस्तान (#Turkmenistan) ने भी कहा है कि अफगानिस्तान में बंदूक के बल पर हासिल तालिबानी सत्ता को वो मंजूरी नहीं देंगे. वहीं पाकिस्तान और चीन ने भी दिखावे के लिए ही सही, लेकिन इसी लाइन पर बात की है कि वो तालिबानी सरकार को समर्थन नहीं देंगे.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)