India Vs China: चीन के नए बॉर्डर लॉ के भारत के लिए क्या मायने हैं ?
ABP News Bureau
Updated at:
27 Oct 2021 09:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App23 अक्टूबर को चीन ने अपनी सरहदों की सुरक्षा के लिए एक नया लॉ पास किया है जिसका नाम है “protection and exploitation of the country’s land border areas” चीन का ये नया कानून 1 जनवरी से लागू हो जाएगा. इस बारे में जानकारी दी है चीन के स्टेट मीडिया Xinhua ने. चीन की की टॉप लेजिस्लेटिव बॉडी National People’s Congress ने इस लॉ को पारित किया है. अब ये तो सबको पता है कि चीन का सबसे बड़ा बॉर्डर डिस्प्यूट भारत के साथ ही है. तो हमारा ये जानना भी ज़रूरी है कि चीन का ये नया कानून आखिर है क्या और भारत के लिए इस कानून के क्या मायने हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट