Indian Male to Female Ratio Explained: Pew Research Report on India’s Sex Ratio at Birth Begins To Normalize
ABP News Bureau
Updated at:
24 Aug 2022 05:36 PM (IST)
बेटे की चाह...ये चाह आज के दौर की नहीं है. ये राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही है. महाभारत जैसा महाकाव्य हो या से हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ हाउस ऑफ ड्रैग्नस...इन सबमें उत्तराधिकारी के तौर पर हर राजघराने की चाहत होती है...कि उन्हें यहां बेटा पैदा हो. सदियों पुरानी ये मानसिकता आज भी लोगों के दिमाग में घर किए हुए हैं. हालांकि, पियू रिसर्च सेंटर के एक रिसर्च की मानें तो भारत में अब ये बदल रहा है. पूरी रिपोर्ट के बारे में डिटेल में जानने के लिए देखें ये #BinMangaGyan.