Nepal PM Visit India: New Parliament में लगे 'Map' से क्यों नाराज़ हुआ Nepal? | India-Nepal
उद्घाटन के करीब एक हफ्ते बाद भी नई संसद चर्चा में है. और इस बार सिर्फ चर्चा नहीं बल्कि विवाद में भी है. विवाद भारत और नेपाल के बीच का है...और इसकी वजह बना है एक म्यूरल यानी भित्तिचित्र. सबसे आसान शब्दों में इसका मतलब होता है दीवार पर बना नक्शा. इस नक्शे में कुछ ऐसा है जिसे लेकर नेपाल नाराज़ हो गया है. नेपाल को ये भी लग रहा है कि ये अखंड भारत का नक्शा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल की ऐसी नाराज़गी में वहां की सारी पॉलिटिकल पार्टीज़ सेम पेज पर हैं. वैसा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी नेपाल ये दावा कर चुका है असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल है. लेकिन ताज़ा मामला इसलिए इंपॉर्टेंट है क्योंकि नेपाली पीएम भारत दौरे पर हैं और इस दौरान इस नक्शे को लेकर नेपाल में बयानबाज़ी हो रही है. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.