रिसर्च में आई गोमूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया होने की बात, क्या कहते हैं इसका इस्तेमाल कर चुके लोग?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndian Veterinary Research Institute की एक research में पता चला है कि Cow Urine में 14 तरह के हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं. ये भी पता चला है कि इसको पीने से स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भैंस का मूत्र गोमूत्र से बेहतर होता है. ऐसे तथ्यों के सामने आने के बीच मसला ये है कि हिंदू धर्म में गाय को लेकर जिस तरह की आस्था है उस आस्था के साथ माना ये भी जाता है कि गोमूत्र कई तरह की बीमारियों में असरदार है. IVRI की रिसर्च, लोगों की आस्था और गोमूत्र से जुड़े मेडिकल के फैक्ट्स और मान्यताओं के बारे में अनकट ने ऐसे लोगों से बात की जिन्होंने गोमूत्र का इस्तेमाल किया है. देखें ये #DeshKaMood और जाने की ऐसे लोगों का अनुभव क्या रहा और वो गोमूत्र के बारे में क्या राय रखते हैं.