Sea Trail के लिए तैयार हो रहा Indigenous Aircraft Carrier INS Vikrant, बढ़ेगी Indian Navy की ताकत|
भारत का पहला स्वदेशी (#MakeInIndia) एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत (INS VIKRANT First Made In India Aircraft Carrier starts Sea Trials) जल्द बनकर तैयार होने वाला है. आईएनएस विक्रांत (#INSVikrant) को कोच्चि-हार्बर से निकालकर अरब सागर की ओर भेजा गया है, जहां अगले कुछ महीनों तक उसके समुद्री परीक्षण किए जाएंगे. सी ट्रायल पूरा होने के बाद ही विक्रांत को नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया जा सकेगा. आईएनएस विक्रांत 'आत्मनिर्भर भारत' (#AtmaNirbharBharat)और 'मेक इन इंडिया' का एक नायाब नमूना है. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है, जिसका निर्माण खुद भारत ने ही किया है. स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत को उसी आईएनएस विक्रांत का नाम दिया है जिसने 1971 के जंग में पाकिस्तान (#Pakistan) के खिलाफ विजय में एक अहम भूमिका निभाई थी. देखिए नीरज राजपूत (#NeerajRajput) की रिपोर्ट.
![रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगने वाले लोग बड़े 'भोले' हैं, अगर PM नेहरू होते तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/17/6c8c9042a61ea0d9772b5c5c65862bf21739803477336151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)