Indonesia : Football Match देखने गए थे लोग, Clash में गई 174 की जान | History of Football Fights
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndonesia Football Clash : Indonesia में शनिवार की रात को हो रहे एक Football Match के दौरान हुए Clash में 174 के करीब लोग मारे गए हैं. जिसके बाद से ही Social Media पर Indonesia Clash के Videos काफी Viral हो रहे हैं. ये मैच Arema FC और Persebaya Surabaya में खेला गया था जिसमें दोनों Football Teams के Fans आपस में भिड़ गए. इसके बाद से ही FIFA under-20 World Cup जो Indonesia में होने वाला है उसकी सेफ्टी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी Football Match के दौरान Football Fans आपस में भिड़े हों ऐसे कई हादसे पहले भी हो चुके हैं जिनमें कई सौ लोग अपनी जांन गंवा चुके हैं. तो आज हम इस Video में आपको सुनाएंगे कहानी ऐसे ही worst riots in footballing history की. फिर चाहे वो Lima football riots हों, Al Ahly Massacre हो या फिर The Heysel Disaster. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.