नए संसद पर Time Magazine से The Dawn तक क्या बोले
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुरानी संसद के ठीक बगल में बनी नई संसद का 28 मई को उद्घाटन हो जाएगा. 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा की लागत से बनी संसद के उद्घाटन से पहले इसको लेकर हर एंगल से चर्चा हुई हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा अपोज़िशन पार्टियों के बायकॉट की हो रही है. ऐसे बायकॉट के बीच ये जानना भी ज़रूरी है कि दुनिया भर की मीडिया भारत के नए संसद को किस तरह से कवर कर रही है. ऐसे ऐतिहासिक लम्हे की इंटरनेशनल मीडिया की कवरेज की बात करें तो ज़्यादातर ख़बरें कॉन्ट्रोवर्शियल एंगल से की गई है. जैसे कि टाइम मैगज़ीन की इससे जुड़ी एक स्टोरी की हेडलाइन है- Why India's New Parliament Building Is So Controversial. मतलब इंडिया की इस नई पार्लियामेंट बिल्डिंग को लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है. बाकी के देशों की मीडिया ने भी कुछ इसी तरह की स्टोरीज़ की हैं. क्या है टाइम मैगजीन की इस स्टोरी में और बाकी के देशों की मीडिया ने इसे किस तरह से कवर किया है बताएंगे आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.