श्रीलंका वित्तीय संकट के लिए जिम्मेदार है Organic Farming?| uncut
ABP Live
Updated at:
13 Apr 2022 08:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल खेती-किसानी में एक शब्द फैशन में है. ऑर्गेनिक फॉर्मिंग. जिसे देखिए, वही इसका राग अलाप रहा है. क्या सरकार, क्या किसान, क्या आम इंसान, सब ऑर्गेनिक फॉर्मिंग और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. अच्छा भी है. केमिकल फ्री अनाज मिले, केमिकल फ्री सब्जियां मिलें, केमिकल फ्री फल और डेरी प्रोडक्ट मिलें, इससे बेहतर क्या होगा. लेकिन इसकी कीमत क्या होगी, इसे श्रीलंका से बेहतर शायद कोई नहीं समझ सकता. एक भरा-पूरा खुशहाल देश, जिसके हुक्मरानों पर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग का ऐसा भूत सवार हुआ कि उन्होंने एक झटके में पूरे देश में इसे लागू कर दिया और नतीजा ये हुआ कि अब देश भुखमरी की कगार पर है. आखिर क्या हुआ था श्रीलंका में, देखिए अविनाश राय की इस रिपोर्ट में.