ISRO को Mangalyaan से Signal मिलने हुए बंद, लेकिन करोड़ों मील दूर से कैसे Signal भेजता है Spacecraft
भूपिंदर सोनी
Updated at:
03 Oct 2022 10:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppISRO को Mangalyaan से Signal मिलने हुए बंद हो गए हैं जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि इसके साथ ही Mars Orbiter Mission यानी MOM का Final Goodbye हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Deep Space में Billions of Mile दूर से कोई Spacecraft ISRO और NASA जैसी Space Agencies को कैसे Signal के ज़रिए Data और Pictures भेजता. इस Signal को भेजने में कितनी देर लगती है? What are Radio Waves and what is deep space network यानी DSN जिसके ज़रिए इन Spacecrafts को Signal भेजने और उनसे Signal Receive करने में मदद मिलती है. इन सभी सवालों के जवाब Uncut पर दे रहे हैं Bhupinder Soni. | ISRO loses contact with India's Mars orbiter | Mission Mars | Mars