अखिलेश यादव से पहले ममता-गहलोत के करीबियों के यहां भी पड़ चुकी है रेड | Uncut
शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चार करीबियों पर इनकम टैक्स के छापे की वजह से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. जिसके बाद से ही समाजवादी पार्टी... भाजपा पर ये आरोप लगा रही है कि चुनावों में सपा के बढ़ते होल्ड से घबराई योगी सरकार ने जानबूझ कर अखिलेश यादव के करीबीयों को निशाना बनाया है. अखिलेश यादव ने भी इसे बौखलाहट से भरा फैसला बताया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव राय के घर पर हुई सर्च को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि "ये सर्च राजीव राय को टार्गेट करने के लिए की गई है". राजीव राय के अलावा 2012 से 2017 के बीच अखिलेश के OSD रह चुके जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू, यूपी के अरबपति कारोबारी और अखिलेश के करीबी राहुल भसीन और कारोबारी मनोज यादव के घर पर भी छापे मारे गए हैं. सपा के अलावा विपक्षी दलों ने भी इस रेड को लेकर भाजपा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन सवाल आज इन चार रेड्स का नहीं है सवाल है कि इसके अलावा बाकी कई राज्य ऐसे हैं जहां चुनावों से पहले सरकारी एजेंसियों द्वारा नेताओं पर कार्रवाई की गई है. कौन सी है ये घटनाएं अनकट पर बता रहे हैं भूपेंद्र सोनी