Shinzo Abe: Japanese Prime Minister शिंजो आबे का निधन, चार बार PM रहते हुए की देश की सेवा
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बताया था कि आबे की हालत गंभीर बनी हुई है. जापानी अधिकारियों द्वारा दी गई ताज़ा जानकारी के मुताबिक आबे का निधन हो गया है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान के संभवत: सबसे प्रभावशाली पीएम आबे को एक कैंपेन ट्रेल के दौरान ये गोली मारी गई थी. गोली उनके सीने पर लगी. जापान के नारा शहर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान उनपर ये जानलेवा हमला किया गया था. आपको बता दें कि जापान के अपर हाउस के लिए रविवार को चुनाव होना है. इसी चुनाव के कैंपेन के सिलसिले में आबे नारा में थे. निधन से पहले नारा के अधिकारियों का कहना था कि शिंजो के वाइटल्स काम नहीं कर रहे थे. शिंजो पर हमला करने वाले आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. गन कंट्रोल के मामले में बेहत सख़्त जापान में शिंजो पर हमला करने वाले को अटेंप्ट टू मर्डर के चार्ज में अरेस्ट किया गया है.