Karnataka Assembly Election 2023: क्या South India से फिर से ग़ायब हो जाएगी BJP | B. S. Yediyurappa
इस साल जो बचे हुए Assembly Election हैं उनमें संभवत: Karnataka Assembly Election 2023 सबसे अहम है. अहम इस लिहाज़ से कि South India का ये इकलौता राज्य है जहां BJP Government है. लेकिन ये वो राज्य भी है जहां बीजेपी सबसे ज़्यादा ऊहापोह और संकट में लग रही है. पार्टी के ऊहापोह और संकट में होने के कई कारण हैं. जैसे कि बीजेपी इसको लेकर ऊहापोह में रही है कि इस राज्य में उनका सबसे बड़ा चेहरा रहे B. S. Yediyurappa और राज्य के CM Basavaraj Bommai में से यहां कौन उनको चुनाव जितवा सकता है. ऊपर से पार्टी के नेताओं पर Corruption के गंभीर आरोप लगे हैं. Hijab Ban और Halal Ban में बने रहने की वजह से Social Media पर लोग Karnataka को साउथ का Uttar Pradesh भी बुलाने लगे. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस राज्य में बीजेपी की नैया डूब जाएगी. इसी का जवाब तलाशने की कोशिश है इस स्टोरी में.