Karnataka Election 2023 : Reddy Brothers ने बनाई पार्टी, BJP को बड़ा नुकसान या Congress-JDS को फायदा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगली करुणाकर रेड्डी. गली जनार्दन रेड्डी. और गली सोमशेखर रेड्डी. कहने के लिए तीन अलग-अलग नाम और तीन अलग-अलग शख्सियतें. लेकिन कर्नाटक राजनीति से लेकर बेल्लारी के खनन कारोबार तक में जब इन तीनों नामों का जिक्र होता है तो कभी इन्हें इनके नाम से नहीं बुलाया जाता. बल्कि तब ये तीनों समेकित होकर एक नाम से जाने जाते हैं. रेड्डी ब्रदर्स. वो तीन भाई जिनके कांधों पर सवार भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक के जरिए दक्षिण भारत की राजनीति में अपने पांव पसारे और जिनकी वजह से बीजेपी और खास तौर से बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज को कई आरोप-प्रत्यारोप झेलना पड़ा. अब वही रेड्डी ब्रदर्स बीजेपी से अलग होकर अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना रहे हैं कल्याण राज्य प्रगति पार्टी. और ये पार्टी ऐसे वक्त में बन रही है, जब कर्नाटक में अगले कुछ महीनों में चुनाव हैं और सत्ता में काबिज बीजेपी को एंटी इन्कम्बेंसी के साथ ही कांग्रेस और जेडीएस से भी सियासी चुनौती मिल रही है. तो क्या कभी दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए एंट्री गेट बने रेड्डी ब्रदर्स अब बीजेपी के लिए कांग्रेस और जेडीएस से भी बड़ी चुनौती बनेंगे और क्या नई पार्टी के साथ रेड्डी ब्रदर्स कर्नाटक की राजनीति में एक चौथे ध्रुव के तौर पर स्थापित हो पाएंगे, बता रहे हैं अविनाश राय.