Karnataka Election 2023: Tipu Sultan और Vokkaliga मुद्दे पर सांप-छछूंदर के फेरे में फंसी BJP
Karnataka Assembly Election 2023 में BJP के लिए Tipu Sultan और Vokkaliga Community का मुद्दा किसी सांप-छछुंदर के मुद्दे जैसा बन गया है. पार्टी ने इस चुनाव में टीपु सुल्तान के मुद्दे का भरपूर इस्तेमाल किया है. ताज़ा मामले में बीजेपी ने दो नामों को आगे किया है. वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले Uri Gowda और Nanje Gowda के नामों का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी ने दावा किया है कि इन दोनों ने ही टीपु सुल्तान को मारा था. 18वीं सदी के शासक टीपु सुल्तान के मामले वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले इन दो पूर्वजों के नाम का इस्तेमाल इस समुदाय को रास नहीं आया. ऐसे में इस समुदाय के संतों ने इसका विरोध किया है. और बीजेपी इसे लेकर बैकफुट पर नज़र आ रही है. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसे ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा.