Karnataka Election 2023: चुनावी जीती तो मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाएगी BJP, हावी हैं ऐसे ही मुद्दे
ABP News Bureau
Updated at:
15 Mar 2023 05:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppK. S. Eshwarappa, Karnataka BJP के बड़े नेता हैं. अपने ताज़ा वादे में उन्होंने कहा है कि अगर BJP फिर से कर्नाटक में जीत जाती है...तो Mosques से Loudspeakers उतरवा दिए जाएंगे. 75 साल के इश्वरप्पा का कहना है उन्हें अज़ान की आवाज़ से सिरदर्द होता है. सिरदर्द की समस्या से जूझने वाले इश्वरप्पा वही नेता हैं जो राज्य की वर्तमान बीजेपी सरकार में मंत्री हुआ करते थे. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था. ऐसे में भ्रष्टाचार राज्य में एक चुनावी मुद्दा होना चाहिए था. लेकिन ऐसा लग रहा है कि राज्य की चुनावी फिज़ा में बाकी मुद्दों पर धर्म से जुड़े मुद्दे हावी हैं. स्टोरी में इसी पर बात करेंगे कि कर्नाटक चुनाव में कौन से मुद्दे हावी हैं.