Karnataka Election Result 2023: Congress-JDS मिलकर BJP के साथ कर देंगे 2018 वाला खेल?
Karnataka Election 2023 का Exit Poll आने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. अगर 2018 Karnataka Election आपको याद हो...तो आपको याद होगा कि तब बीजेपी के साथ खेल हो गया था. उस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन फिर भी सरकार नहीं बना पाई थी. कुछ वैसा ही खेल इस चुनाव में भी होने की स्थिति नज़र आ रही है. दरअसल, कर्नाटक इलेक्शन से जुड़े दो ही एक्ज़िट पोल्स ऐसे हैं...जिनमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया गया है. बाकी के ज़्यादातर पोल्स में कोई सरकार बनाता नहीं दिख रहा. मतलब हो सकता है कि 13 मई को जब नतीजे आए तो वही कहानी दोहराई जा रही हो जो 2018 में लिखी गई थी. एक्ज़िट पोल के आंकड़ों के ज़रिए उसी पर बात करेंगे इस स्टोरी में और इसकी संभावनाएं एक्सप्लोर करेंगे कि वहां किसकी सरकार बन सकती है. लेकिन सबसे पहले आप ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)