Karnataka Election Results 2023: BJP या Congress किसे मिलेगा JDS का साथ
Tarun Krishna
Updated at:
12 May 2023 07:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKarnataka Election 2023 से जुड़े जिस तरह के Exit Polls आए हैं...उसके बाद एक बड़ा सवाल ये है कि JDS किसके साथ जाएगी. ये बड़ा सवाल इसलिए है क्योंकि ज़्यादातर एक्ज़िट पोल्ट में Hung Assembly होनी की बात कही गई है. ऐसे में जेडीएस को किंगमेकर बताया जा रहा है. और इसी से जुड़ा सवाल जब जेडीएस के H. D. Kumaraswamy से पूछा गया तो जवाब में वो खेल गए. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan