Karnataka में Lingayat मठ के मुख्य पुजारी पर लगे यौन शोषण के आरोप, POCSO के तहत मामला दर्ज
ABP Live
Updated at:
01 Oct 2022 07:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैसूर शहर की पुलिस ने हाई स्कूल की लड़कियों के कथित यौन शोषण के लिए POCSO अधिनियम और एप्स IPC एनई कि भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत चित्रदुर्ग के मुरुघा मठ के शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस केस में जिला बाल संरक्षण इकाई यानी कि District Child Protection Unit के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. जानेंगे कि क्या है ये मठ और क्यों इस पर इतना बवाल