Laptop Import Ban: सरकार ने क्यों पीछे खींचे अपने कदम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सरकार ने इंडिया की ट्रेड पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया. अचानक से एक अहम घोषणा करते हुए Commerce-Industry Ministry ने 3 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें कहा गया कि लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट्स और सर्वर्स के इंपोर्ट पर पाबंदी लगाई जा रही है. इन चीज़ों के इंपोर्ट के लिए जो इंपोर्टर्स हैं, उनके लिए लाइसेंस मैंडेटरी बना दिया गया. इस फैसले को तुरंत लागू कर दिया गया. हालांकि, जब सरकार को लगा कि इस फैसले के बाद अच्छी ख़ासी नाराज़गी है...तो सरकार ने अपने कदम वापस खींच लिए. आख़िर सरकार ने क्यों ये फै़सला लिया और क्यों अपने कदम वापस खींचे यही पता करेंगे इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.