LIC SHARE NEWS: Modi Government ने बताया क्यों गिर रहा है LIC का शेयर | LIC IPO LATEST NEWS | Uncut
Life Insurance Corporation of India (LIC) के IPO से निवेशकों को काफी झटका लगा है. इस IPO में बाहरी निवेशकों के अलावा, पॉलिसीहोल्डर्स और इमप्लोईज़ ने भी अपनी गाड़ी कमाई इनवेस्ट की थी. इस सभी इनवेस्टर्स को ऐसी उम्मीद थी कि LIC से उनके काफी कमाई होगी. लेकिन 17 मई को जब LIC का IPO लिस्ट हुआ तो अचानक से 867 रूपए पर पहुंच गया और ताज़ा आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल LIC का एक शेयर 874 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यानी फिलहाल LIC में पैसा लगाने वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. LIC के IPO में ऐसे इनवेस्टर्स की तादाद भी काफी ज्यादा थी जिन्होंने पहली बार किसी IPO में इनवेस्ट किया था. खैर IPO लिस्टिंग के वक्त हुए नुकसान से निवेशक घबराए हुए हैं. वो जानना चाह रहे हैं कि अब क्या करें, क्या नुकसान में LIC Share बेचकर निकल जाएं, या फिर इंतजार करें? असल में LIC कंपनी पर देश के लोगों का मजबूत भरोसा है और IPO से हुए नुकसान को वो समझ नहीं पा रहे हैं. लेकिन ऐसे Investors को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से जवाब आया है... क्या कहा सरकार ने जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट