Uttar Pradesh में तबाही मचाएगा Covid 19 Omicron, Magh Mela - UP Election 2022 बनेंगे Super Spreader?
दो-चार दिनों के अंदर ही उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना तबाही मचाने वाला है. इसकी वजह ये है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होने वाला है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. करीब 50 दिनों तक चलने वाले इस माघ मेले या कहिए कि मिनी कुंभ में अलग-अलग पर्वों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या चार से पांच करोड़ के बीच पहुंच जाती है. ऐसे में जब कोरोना देश-दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है, भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, मिनी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रावधान किए जा रहे हैं, माघ मेले के आयोजन पर किसी तरह की रोक नहीं लग पाई है. जबकि 2021 में दूसरी लहर के दौरान हरिद्वार के महाकुंभ को भी वक्त से पहले खत्म कर दिया गया था. आखिर धर्म के नाम पर, आस्था के नाम पर क्यों हो रहा है लाखों लोगों की जान से खिलवाड़, समझने की कोशिश कर रहे हैं अविनाश राय.