Maharashtra Politics News: NCP की NDA एंट्री से क्या टूट जाएगी Eknath Shinde की Shiv Sena!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र के सीएम को बदला जा सकता है. ये सुनकर आपके मन में एक सवाल आया होगा कि क्या ऐसा सच में हो सकता है? फिलहाल वहां शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सीएम हैं. राउत का मानना है कि बीजेपी राज्य में सीएम को बदल सकती है. तथ्यों को देखें तो ऐसा लग सकता है कि उनकी इस बात में दम है. और इसमें दम होने के पीछे सिर्फ एक नहीं बल्कि कई तथ्य हैं. जैसे कि एक तथ्य ये है इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स है कि एकनाथ शिंदे की सेना में हलचल बढ़ गई है. वहीं, वजह तो एक ऐसा एड भी है जो एकनाथ शिंदे ने अख़बरों में देकर एक तरह से बीजेपी को चुनौती दी थी. इन तथ्यों के के सहारे इस स्टोरी में इसका आकलन किया गया है कि क्या सच में महाराष्ट्र के सीएम को बदल दिया जाएगा. देखें ये #BinMangaGyan