Manipur News: Ra*pe Case Victim ने सुनाई आपबीती कि Manipur हिंसा के दौरान भीड़ ने उनके साथ क्या किया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 2.5 महीने से Manipur में हिंसा का दौर जारी है. एक तरफ manipur की meitei आबादी है और दूसरी तरफ Kuki Community के लोग हैं जो आपस में झगड़ रहे हैं. लेकिन अब अचानक से ये मुद्दा Social Media से लेकर Parliament तक गूंज उठा है जिसके पीछे की वजह है एक Manipur Girls Video. इस Manipur Vidoe में एक भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया जा रहा है. ये Manipur Girls Video इतना शर्मानाक है कि इसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. ये वीडियो Manipur में हिंसा शुरू होने के अगले दिन 4 मई का बताया जा रहा है. एक तरफ जहां Rahul Gandhi से लेकर Congress के बाकी नेता PM Narendra Modi, Amit Shah और Manipur Chief Minister N.Biren Singh से सवाल पूछ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ये सवाल भी उठता है कि आखिर उस दिन उन महिलाओं के साथ हुआ क्या था. इस सवाल का जवाब दिया गया इस वीडियो में मौजूद उसी महिला द्वारा जो इस वीभत्स और शर्मानाक घटना का शिकार बनी. आखिर क्या हुआ उसदिन Uncut पर जानिए Bhupinder Soni से.