Mass Shooting in Thailand :हत्यारे ने खुद को और परिवार को मारी गोली. क्या है Shooting की पूरी कहानी
भूपिंदर सोनी
Updated at:
06 Oct 2022 05:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppThailand में Mass Shooting की घटना सामने आई है जिसमें Nong Bua Lamphu के Na Klang district में चल रहे एक Child Care Centre में बंदूक लिए एक शख्स घुस आया जिसने वहां मौजूद बच्चों और लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं जिसमें 22 के करीब बच्चों ने अपनी जान गंवा दी. Na Klang police station के मुताबिक Thailand Police इस हत्यारे को ढूंढने में लगी हुई थी लेकिन खबरों के मुताबिक इस हत्यार ने अपने परिवार की भी गोली मारकर हत्या कर दी और अपनी भी जान ले ली. क्या है इस Thailan Mass Shooting की पूरी कहानी जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.