MCD Election 2022: Delhi के ऑटो वालों के क्या हैं मुद्दे, BJP-AAP-Congress में से उनका फेवरेट कौन?
ABP News Bureau
Updated at:
16 Nov 2022 05:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMCD Election 2022 में सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण जैसे कई मुद्दे हैं. मुद्दे तो रेहड़ी-पटरी वाले यानी वेंडर्स के लाइसेंस से लेकर भ्रष्टाचार तक का है. लेकिन इस इलेक्शन में Desh Ka Mood जानने के लिए Uncut के Tarun Krishna जब दिल्ली के Auto Drivers के बीच गए...तो उनके लिए इस चुनाव में भी सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई का है. इसके अलावा और क्या हैं उनके मुद्दे और BJP , AAP और Congress में से उन्हें किससे है सबसे ज़्यादा उम्मीद जानने के लिए देखें ये Ground Report.