माइक-पेपर स्प्रे-थप्पड़ सदन में चल चुका ये सब कुछ
ABP Live
Updated at:
28 Mar 2022 09:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMamata Banerjee की स्टेट बंगाल की Bengal Vidhan Sabha में आज birbhum violence लेकर BJP MLA और TMC MLA के बीच धक्का मुक्की हो गई. ये झगड़ा Manoj Tigga और asit mazumder के बीच शुरू हुआ जिसमें असित मजूमदार को चोटें आने की बात भी कही जा रही है. इस मुद्दे में shubhendu adhikari समेत भाजपा के 5 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब सदन में ऐसा कुछ हुआ है इससे पहले भी Vidhan Sabha और Lok Sabha में लात घूंसे थप्पड़ आदी चल चुके हैं. जानिए ऐसी 5 घटनाओं के बारे में.