MODEL TENANCY ACT: अब न ही किरायेदार(Tenants) कब्ज़ा कर सकेंगे और न ही मकान मालिक(House owner) मनमानी
ABP Live Focus
Updated at:
08 Jun 2021 07:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमकान किराये पर देना और लेना, दोनों में ही खूब झंझट है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते मॉडल टेनेन्सी एक्ट को मंजूरी दी है। यह कानून किराये और इससे जुड़े मसलों पर फ्रेमवर्क की तरह काम करेगा। राज्य अपने रेंट कंट्रोल एक्ट में संशोधन कर या इसे जस का तस अपने यहां लागू कर सकते हैं। वैसे तो इस कानून में किरायेदार और मकान मालिक, दोनों के लिए ही नियम बनाए गए हैं। एडवांस किराया कितना लिया जा सकेगा? औपचारिक रेंट एग्रीमेंट कैसे बनेगा? रेंट एग्रीमेंट की अवधि खत्म होने पर क्या होगा? देखिए Aditya Singh की Reprt.