Morbi Bridge Collapse में 134 Deaths के बाद PM Modi पहुंचे Hospital, दौरे से पहले पेंटिंग-सफाई हुई|
ABP Live
Updated at:
01 Nov 2022 08:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएकतानगर में रहने के दौरान जब प्रधानमंत्री ने ये कहा कि उनका मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है, तभी गुजरात सरकार के अधिकारियों को शायद समझ में आ गया कि अब प्रधानमंत्री मोरबी पीड़ितों से मिलेंगे ही मिलेंगे. और प्रधानमंत्री मोरबी आएंगे तो जाहिर है कि उन्हें सबकुछ अच्छा-अच्छा ही दिखना चाहिए. आखिर बात पीएम मोदी के गुजरात और गुजरात के विकास मॉडल की जो है. और फिर तो गुजरात सरकार के अधिकारियों ने मोरबी अस्पताल में जो डेंटिंग-पेंटिंग की, साफ-सफाई की और जिस तरह से पीएम मोदी के दौरे को इवेंट में तब्दील किया गया, उसे देखकर मानवता भी शर्मसार हो गई. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.