दुनिया में रहते हैं 1.40 करोड़ Indians, इनके लिए Operation Kaveri-Ganga से क्या सीख सकता है India?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको याद होगा कि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में भारतीय नागरिकों को बचाने के अभियान को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया था. और सूडान में फंसे नागरिकों को बचाने के अभियान का नाम है ऑपरेशन कावेरी. इस ऑपरेशन के तहत सूडान में फंसे 3000 भारतीय नागरिकों को निकालने की कोशिश हो रही है. दरअसल, सूडान में फौज और पैरामिलिट्री के बीच युद्ध हो रहा है...दोनों के बीच युद्ध क्यों हो रहा है...ये बताते हुए मैंने जो स्टोरी की थी...उस स्टोरी को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. जिन्होंने वो स्टोरी नहीं देखी उन्हें उस स्टोरी का लिंक इस स्टोरी के यूट्यूब पोस्ट डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं. इस स्टोरी में बात इस पर बात करेंगे कि आज के दौर में लाखों भारतीय विदेशों में काम कर रहे हैं. और लाखों भारतीय हर साल विदेश घूमने जाते हैं. इस अशांत दौर में दुनिया कभी महामारी तो कभी युद्ध से लगातार जूझ रही है. ऐसे में ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी से बाहर रह रहे भारतीयों के रेस्क्यू के बारे में भारत क्या सीख सकता है...उसी पर बात होगी इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.