क्यों इस Mughal पर मेहरबान है RSS और BJP क्यों खोज रही है उसकी कब्र? किस्सा Dara Shikoh का | Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
19 Jul 2022 08:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाफी वक्त से Rashtriya Swayamsevak Sangh यानी RSS और BJP Mughal Emperor Shah jahan के बेटे और Aurangzeb के भाई Dara Shikoh को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं. और पिछले कुछ वक्त से RSS दारा शिकोह की Hinduism को लेकर सोच को प्रोमोट करने की कोशिश कर रही है. वहीं Narendra Modi सरकार Dara Shikoh की Grave खोज रही है. लेकिन सवाल ये उठता है कि Dara Shikoh पर BJP और RSS इतने मेहरबान क्यों नज़र आ रहे हैं. तो आज हम इस वीडियो में बताएंगे आपको कि आखिर क्यों दारा शिकोह भाजपा के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. Uncut पर Bhupinder Soni से सुनिए किस्सा दारा शिकोह का.