India में मिले कोरोना वेरिएंट पर नई Study - India में मिला वेरियंट UK वेरियंट से 50% ज्यादा संक्रामक
ABP Live Focus
Updated at:
06 Jun 2021 05:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCorona को लेकर एक Study सामने आई है, Study की है India में Corona के Variants की Study के लिए बने SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टिया और National Centre For Disease Control के वैज्ञानिकों ने, इस Study में India में मिले तमाम Corona Variants और उनसे हुए नुकसान का एनालिसिस किया गया है। तमाम सवालों के जवाब मिले हैं, दावा किया गया है कि भारत में मिलने वाला वेरिएंट सुपर इन्फेक्शियस है।