अब तक जो North Korea बचा हुआ था वहां Corona से फैली तबाही, लेकिन Kim Jong Un कर रहे Missile Test
कोविड वापस से ख़बरों में है. भारत समेत दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में अभी सब कंट्रोल में है. लेकिन चीन और नॉर्थ कोरिया जैसी तानाशाही वाले देश में ये वायरस तबाही मचा रहा है. अपने दावों के मुताबिक चीन और नॉर्थन कोरिया अब तक इस वायरस से मोटा-मोटी बचे हुए थे. हालांकि, जैसा की इस वायरस के बारे में शुरू से कहा गया है कि लोगों को सताने के मामले में इसने कोई भेदभाव नहीं किया. तो हुआ ये है कि नॉर्थ कोरिया ने अपने देश में कोविड से करीब आधा दर्जन मौतों की बात स्वीकारी है. मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक किम जॉन्ग उन के देश में इस वायरस का एक तरह से विस्फोट हुआ है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस का शिकार हुए साढ़े तीन लाख लोगों का अब तक इलाज हो चुका है. नॉर्थ कोरिया ने पहली बार अपने देश में वायरस के फैलने की बात स्वीकारी है. पूरा मामला जानने के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna का ये Bin Manga Gyan