अब इसे “System” की लापरवाही कहें या सरकार की नाकामी, अभी तक Dose के अंतर पर बात साफ़ नहीं हो पाई है
ABP Live Focus
Updated at:
20 Jun 2021 08:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGovernment ने अब तक Covishield के दो Dose का गैप तीन बार बदला है,13 May को आखिरी बार इसे बढ़ाकर 12-16 हफ्ते किया। इस फैसले पर 14 सदस्यों वाले NTAGI के तीन सदस्यों ने सवाल उठाए हैं, रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में ग्रुप के सदस्य डॉ. एमडी गुप्ते और मैथ्यू वर्गीज ने कहा- हमने तो वही कहा था जो WHO ने कहा है, डोज का गैप 8 से 12 हफ्ते करने को WHO ने कहा था. पर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया ऐसा तो हमने कहा ही नहीं था. सरकार के सात कोविड वर्किंग ग्रुप्स के सदस्य जेपी मुलियिल का कहना है- TAGI में गैप बढ़ाने पर चर्चा जरूर हुई, पर हमने 12-16 हफ्ते का जिक्र नहीं किया था. जानें Vaccine पर नया विवीाद क्या है।