Odisha Train Incident के बाद Rail Minister Ashwini Vaishnav KAVACH-CAG Report से उठे सवाल पर बोलेंगे
ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा हुआ. 275 लोगों की मौत हुई और विपक्ष ने अपने तयशुदा बयानों के तहत रेल मंत्री का इस्तीफा मांग लिया. जवाब सत्ता पक्ष की ओर से भी आया और कहा गया कि इतने बड़े हादसे के बावजूद विपक्ष 'गिद्ध' बना हुआ है. वो मातम में शरीक न होकर राजनीति कर रहा है. हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बयानों से इतर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे वाली जगह पर पहुंचे और करीब 72 घंटे तक लगातार राहत-बचाव और रेस्टोरेशन पर नज़र बनाए रहे. अपने बयानों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को भी अपडेट करते रहे और मीडिया भी बयानों के साथ-साथ रेलमंत्री की मौजूदगी की तारीफ करता रहा. लेकिन अब जब जनजीवन सामान्य होता नज़र आ रहा है, जब ट्रेन उस पटरी पर फिर से दौड़ना शुरू कर चुकी हैं. जब लोग अपस्पतालों में भर्ती घायलों और अस्पतालों की मॉर्चरी में पड़े शवों के बीच अपनों की शिनाख्त की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, तो अब वक्त है उन सवालों का जो अभी तक नहीं उठाए गए और इसलिए नहीं उठाए गए कि सवालों के जवाब तलाशते रेलमंत्री और उनकी टीम को राहत-बचाव के दरम्यान शायद खुद का ही बचाव करना पड़ गया होता. देखिए अविनाश राय की खास रिपोर्ट.