Omicron News: WHO के Doctor ने बताया क्यों Delta Variant से ज्यादा तेज़ी से फैल सकता है Omicron
कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भारत में प्रशासन और डॉक्टरों की धड़कनें बढ़ाने लगा है. क्योंकि देश में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7081 केस सामने आए हैं और रही बात ओमिक्रोन की तो भारत में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी 100 से ज्यादा हो गई है. और पिछले 24 घंटे में 264 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. रही बात दुनिया की तो कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट 94 देशों में अपने पैर पसार चुका है. शुरूआती रिसर्च के बाद कुछ एक्सपर्ट्स ये पता लगाने में सफल रहे हैं कि आखिर क्यों डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन ज्यादा तेज़ी से फैलता है. जिसके चलते WHO ने भी चेतावनी जारी की है और कहा है कि ओमिक्रोन के मामले 1.5 दिन से तीन दिन में डबल हो रहे हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि आखिर क्यों डेल्टा से ज्यादा तेज़ी से फैलता है ओमिक्रोन. अनकट पर देखिए भूपेंद्र सोनी की रिपोर्ट
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)