Oppenheimer Bhagavad Gita Controversy : Oppenheimer का Gita प्रेम और Pandit Nehru के साथ उनके रिश्ते
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOppenheimer Bhagavad Gita Controversy के बाद अचानक से India में Oppenheimer Film को लेकर सेंटिमेंट बदल गए हैं. इस Film में Bhagwat Gita से जुड़े एक सीन को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. जिसके बाद Oppenheimer Film Review में नेगेटिव दिखने लगी है. इस वीडियो में हम बात करेंगे कि आखिर Christopher Nolan द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को लेकर दर्शकों को आखिर क्या आपत्ति हुई है, जिसमें Cillian Murphy द्वारा J. Robert Oppenheimer का किरदार निभाया गया है. इस Oppenheimer Movie को Hinduism का अपमान बताया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है Oppenheimer Bhagavad Gita Controversy और साथ ही बात होगी कि कैसे Shri Krishna की Bhagwat Gita ने J. Robert Oppenheimer की ज़िंदगी बदल दी. और साथ बात होगी इतिहास की जब Oppenheimer ने Jawaharlal Nehru को America से दूर रहने की सलाह दी थी. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.