क्या Pakistan में Imran Khan सत्ता से हो रहे आउट? | Pak PM Imran Khan | Pakistan Political Chaos
ABP News Bureau
Updated at:
24 Mar 2022 09:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPakistan में Imran Khan की PM की कुर्सी जाती नज़र आ रही है. लेकिन ऐसी स्थिती में भी इमरान खान खुलकर विपक्षी दलों के खिलाफ बोल रहे हैं. इमरान खान का कहना है कि अभी उनके पास तुरुप के पत्ते हैं. हालांकि संसद में नंबर गेम की बात करें तो वो भी इमरान खान का साथ नहीं दे रही है. क्या पाकिस्तान में चल रही इस Political Chaos का पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.