Partition Horrors Remembrance Day: India-Pakistan में Mountbatten ने कैसे किया था सामान का बंटवारा?
भारत (#India) आजाद कैसे होगा, कैसे अंग्रेज सत्ता का हस्तांतरण करेंगे और कैसे भारत और पाकिस्तान (#Pakistan)दो मुल्कों के तौर पर दुनिया के नक्शे पर सामने आएंगे, इसे तय करने की जिम्मेदारी थी लॉर्ड माउंटबेटन (#LordMountbatten) की. 3 जून 1947 को माउंटबेटन ने अपना प्लान पेश किया. 4 जुलाई को ब्रिटिश संसद (#BritishParliament) में प्लान पेश किया गया और फिर 18 जुलाई 1947 को उसपर अंतिम मुहर भी लग गई. इसी प्लान में भारत की आजादी का रास्ता था. लेकिन ये रास्ता मुल्क (#IndiaPakistanPartition) के बंटवारे से होकर गुजरता था, जो कतई आसान काम नहीं था. इस काम को करने के लिए तीन लोगों की एक कमिटी बनी थी. पाकिस्तान की तरफ से इस कमिटी की नुमाइंदगी कर रहे थे चौधरी मुहम्मद अली (#ChaudhryMuhammadAli) और भारत की तरफ से इस कमिटी की नुमाइंदगी मिली थी हिरू भाई मुल्जीभाई पटेल(#MuljibhaiPatel) यानी कि एचएम पटेल को. अंग्रेजों की तरफ से इस कमिटी में शामिल थे वॉल्टर जॉन क्रिस्टी (#WalterJohnChristie). और इन सबके ऊपर थे लॉर्ड माउंटबेटन (#LordMountbatten). देखिए उस बंटवारे की पूरी कहानी.