Pasmanda Muslim Explained : कौन हैं पसमांदा मुस्लिम, BJP Voter बन पाएंगे, PM Modi क्यों कर रहे जिक्र
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी की राजनीति के केंद्र में इन दिनों एक नया अध्याय जुड़ रहा है. और वो अध्याय है पसमांदा मुस्लिमों का, जिनके पिछड़ेपन का जिक्र खुद प्रधानमंत्री मोदी तक कर चुके हैं. और एक बार नई कई बार कर चुके हैं. और इसकी वजह बिल्कुल साफ है कि देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से करीब 190 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिमों की भूमिका निर्णायक है. और इन मुस्लिमों में भी करीब 85 फीसदी आबादी पसमांदा मुस्लिमों की है, जिनपर फिलवक्त भाजपा की नज़र है. और कोशिश ये है कि पसमांदा बीजेपी के साथ आ जाएं. और अगर सब साथ न भी आएं तो फिर ऐसा बिखर जाएं कि ये किसी एक दल को एकमुश्त वोटिंग न करें. तो आखिर ये पसमांदा हैं कौन, आखिर इनके पिछड़ेपन की वजह क्या है. आखिर बीजेपी को क्यों भरोसा है कि भले ही मुस्लिमों के तमाम फिरके उसके साथ न जाएं, लेकिन कोशिश करने पर पसमांदा उसके साथ आ जाएंगे. इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं अविनाश राय.