Paytm IPO Listing के बाद हो गया Flop | Share Market में क्यों फेल हो जाते हैं बड़ी Companies के IPO
ABP Live
Updated at:
18 Nov 2021 08:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेयर मार्किट में आज Paytm आईपीओ लिस्टिंग के बाद फ्लाँप हो गया. Paytm आईपीओ लॉन्च के वक्त शेयर मार्किट इन्वेस्टर्स ने इसे हाथों हाथ लिया था और ये लगभग डबल ओवर सब्सक्राइब हो गया था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि Paytm शेयर प्राइस पहले ही दिन 27 प्रतिशत कम हो गया. लेकिन सवाल Paytm के आईपीओ का नहीं है. सवाल ये है कि बड़ी कंपनियों के आईपीओ को लेकर शेयर मार्किट का क्या ट्रेंड रहा है और IPO बाई करने से पहले इन्वेस्टर्स को किमेन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्या आपको पता है Paytm से पहले साल 2008 में Reliance Power आईपीओ भी इसी तरह से धाराशाही हुआ था. क्या है IPO का पूरा गणित अनकट पर बता रहे हैं भूपिंदर सोनी