Pingali Venkayya ने बनाया था Indian National Flag Tiranga, Mahatma Gandhi-Hansraj ने की थी मदद
ABP Live
Updated at:
15 Aug 2021 01:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की डिजाइन बनाई थी आंध्र प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने. महात्मा गांधी और महात्मा हंसराज ने भी झंडे को लेकर सुझाव दिए थे, जिसके बाद हमारे आज के झंडे का स्वरूप सामने आया था. पहले 1906 में सिस्टर निवेदिता का बनाया झंडा फहराया गया. फिर 1907 में मैडम कामा का बनाया झंडा फहराया गया. 1917 में एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक का झंडा फहराया गया. 1921 में कांग्रेस के अधिवेशन में झंडे का स्वरूप सामने आया. अंतिम रूप से 22 जुलाई, 1947 को भारत की संविधान सभा ने इस झंडे को मंजूरी दी, जो आज भी हमारे देश की शान है.