Congress से निकले Hardik Patel को अपनाएंगे PM Modi-Amit Shah-Gujarat BJP, कौन होगा Patidar Leader?
गुजरात के बड़े पाटिदार नेताओं में शुमार हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. हार्दिक पटेल का सोनिया गांधी को लिखे खत का जो मजमून है, उससे साफ है कि वो बीजेपी में जा सकते हैं. सवाल ये है कि क्या बीजेपी उस हार्दिक पटेल को अपने साथ लेकर आएगी, जिस हार्दिक पटेल ने गुजरात में पूरी बीजेपी और खास तौर से प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अकेले ही बड़ा मोर्चा खोल दिया था. क्या बीजेपी उस हार्दिक पटेल को अपनाएगी, जिसने बड़ा पाटीदार आंदोलन खड़ा किया और जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं आनंदी बेन पटेल को इस्तीफा देना पड़ा था. और क्या अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और गुजरात में विजय रूपाणी सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके नितिन भाई पटेल जैसे बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जैसे युवा पाटीदार नेता को अपने साथ रखने में सहज महसूस करेंगे, ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो हार्दिक पटेल के साथ ही बीजेपी के आलाकमान के सामने भी खड़े हैं. वीडियो में उनका जवाब तलाशने की कोशिश की है अविनाश राय ने.