PM Rishi Sunak ने Suella Braverman को Home Minister बना India को दिया झटका, क्या करेंगे PM Modi?
ABP Live
Updated at:
26 Oct 2022 06:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री क्या बने, ब्रिटेन से ज्यादा जश्न भारत ने मना लिया. तारीफों के पुल बांध दिए. लेकिन अब ऋषि सुनक ने अपनी कैबिनेट में उस सुवेला ब्रेवरमैन को जगह दे दी है, जिसकी वजह से भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में तल्खी आ सकती है. और ऐसा तब है, जब सुवेला ब्रेवरमैन भी भारतीय मूल की ही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री के बाद सबसे ताकतवर गृह मंत्रालय की पोस्ट दी गई है. लेकिन उनके बयान हमेशा ही भारत विरोधी रहे हैं. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.