President Election 2022: Congress-BJP की राहें नहीं आसान, मुश्किल पैदा करेंगी AAP, TMC और TRS
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jun 2022 08:11 PM (IST)
इस बार के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये विपक्ष के लिए बहुत अहम है. अहम इस लिहाज़ से की विपक्ष के लिए 2024 आम चुनाव से पहले अपोज़िशन यूनिटी दिखाने का संभवत: ये आख़िरी मौक़ा है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि सबसे बड़ी और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने बैनर के तले कितनी राजनीतिक पार्टियों को लेकर आ सकती है. इससे रिलेटेड जो विश्लेषण छपा है...उसमें तो यही कहा जा रहा है...कि इस बार कांग्रेस के लिए पनघट की जो राह है वो कठिन होगी. कांग्रेस की राह कठिन करने वालों में तीन पार्टियों का नाम लिया जा रहा है. इन तीनों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और तेलंगाना की सीएम चंद्रशेखर राव का नाम शामिल है. पूरे विश्लेषण के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.