Brazil violence पर President Luiz Inacio Lula da Silva या Jair Bolsonaro, किसके साथ हैं PM Modi?
अविनाश राय
Updated at:
09 Jan 2023 08:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलैटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में फिलहाल गृहयुद्ध जैसे हालात हैं. वहां के प्रसिडेंशियल पैलेस पर हमला हुआ है, सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की गई है, संसद भवन में गोलियां चलाई गई हैं और इतना उत्पात हुआ है कि ब्राजील बिल्कुल अस्थिर हो गया है. ऐसे में सवाल है कि आखिर इस देश में ऐसा क्या हो गया कि लोगों ने हिंसा कर. दी और उससे भी बड़ा सवाल कि आखिर भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा और प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में क्या रुख अपनाया है, बता रहे हैं अविनाश राय.