Pass or Fail: PM Modi के 9 साल पर क्या बोली जनता?
Tarun Krishna
Updated at:
01 Jun 2023 12:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia के PM के तौर पर Narendra Modi ने नौ साल पूरे कर लिए. ऐसे में एक तरफ जहां मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. वहीं, दूसरी तरफ Congress समेत विपक्ष मोदी सरकार के कार्यकाल पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. इसके लिए Demonetization से लकर ऐसी तमाम पॉलिसीज़ को फेल बताया जा रहा है. हालांकि, आख़िरी फैसला तो जनता ही करती है. ऐसे में Desh Ka Mood जानने निकले Uncut के Tarun Krishna. देखें, जनता ने मोदी सरकार के नौ साल को पास बताया या फेल.