Reel बनाने पर भी हो सकती है Jail? IT Act की इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई | Holi Viral Reel |
आजकल लोगों के सिर पर reel बनाने का भूत बहुत ही बुरी तरह से सवार हो चुका है। Social Media से लोग इस तरह से addict हो चुके हैं कि सही क्या है और गलत क्या है इसका फर्क करना भी सब भूल गए हैं, reel बनाने के चक्कर में अब लोग सारी हदें पार कर रहे हैं, Viral होने के लिए कुछ भी post कर रहे है, कुछ भी content बना रहे हैं, यहाँ तक की वो चीज़ें भी कर रहे हैं, जिसकी इजाज़त कानून नहीं देता। अब जिस तरह से reel बनाने का ये addiction बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आपके लिए कुछ बातों को जानना बहुत ज़रूरी है, जैसे की रील बनाने के दौरान अगर आप कुछ ऐसा content share कर दें जिसकी कानून आपको इजाज़त नहीं देता तो ऐसे में आप पर पुलिस द्वारा action लिया जा सकता है, यहाँ तक की आपको पुलिस arrest भी कर सकती है। तो आइए जानते हैं Uncut की इस video में Navmi के साथ कि IT Act की किन धाराओं के तहत आप पर हो सकती है कार्रवाई।