Reliance का मार्केट कैप (Market Capitalization) पांच साल में 10 लाख करोड़ बढ़ा लेकिन कैसे?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia की सबसे बड़ी कंपनी, जो 6 सबसे बड़े Potential Segment में डील करती है, वो कंपनी जिसका Market Capitalizationसबसे ज्यादा है। वो कंपनी जिसके Jio Segment ने उसे इतना दिया जितने की उम्मीद Company को खुद नहीं थी। जी हां आप बिलकुल सही हैं, हम बात कर रहे हैं Reliance की। Reliance ने अपनी Annual Report जारी की है। Corona से थम सी गई देश की Economy में कितनी संभावनाएं हैं, Market के क्या हालत हैं, Consumer पॉइंट ऑफ़ व्यू से बाजार कहां खड़ी है। ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए हमेशा Indicators का सहारा लिया जाता रहा है. देश की सबसे बड़ी कंपनी की Performance अलग-अलग सेगमेंट का Turnover, Profit और तमाम चीजें न सिर्फ उस कंपनी की Report है बल्कि ये इंडिकेटर्स यानी सूचक भी हैं। हम RIL की एनुअल रिपोर्ट का एनालिसिस इसी पॉइंट ऑफ़ व्यू से करने वाले हैं।