धर्म और समलैंगिकता Book Review: Hindu-Muslim Religious Books में है Homosexuality| Devdutt Pattanaik
ABP Live
Updated at:
06 Jul 2022 07:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या धर्मग्रंथों में भी समलैंगिकता का जिक्र है. क्या हिंदू या मुस्लिम या सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों में भी समलैंगिकता का जिक्र मिलता है. अगर मिलता है तो वो कितना है, उसका उद्धरण क्या है और किस धर्म ने समलैंगिकता को कितना अपनाया है, इसपर पेंग्विन प्रकाशन से एक नई किताब आई है, जिसका नाम है धर्म और समलैंगिकता. इसे लिखा है पौराणिक आख्यानों के मशहूर लेखक देवदत्त पटनायक ने. किताब धर्म और समलैंगिकता के जरिए धार्मिक आख्यानों में समलैंगिकता के जिक्र पर किताब के लेखक देवदत्त पटनायक से विस्तार से बात की है अविनाश राय ने. देखिए ये वीडियो.